Benefits Of Aloe Vera: चेहरे और बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है एलोवेरा, ये हैं बड़े फायदे

 एलोवेरा के  ऐसे फायेदे जिसे जानकर आप हो जायेंगे  हैरान

(Top Benefit Of Alovera)



इस दुनिया में बहुत से पेड़ पौधे पाए जाते है, कुछ ऐसे भी पौधे होते है, जिनके कारनामे हमें हैरान कर देते है,  कुछ पौधों की खाशिया ऐसा होती है, की मानो सच में एक अद्भुत है. आपने विज्ञापन में पौधों से बने  जेल और क्रीम को देखा ही होगा.  उन्ही में एक पौधा है एलोवेरा, इसके कारनामे ऐसे है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे. एलोवेरा में एंटी फंगल, एंटी- इन्फ्लेमेंट्री और एंटी- बक्तेरिअल गुण पाए जाते है, जो त्वचा के दाग - धबो को ख़त्म करने और  सुन्दरता को  निखारने में बहुत ही सहायक होता है,  कुछ लोग एलोवेरा के बारे में नहीं जानते होंगे, तो कोई बात नहीं है, आप यहाँ इस साईट के जरिये जान सकेंगे, एलोवेरा एक हरे रंग का पौधा है, जो उपर से नुकीला और निचे से मोटा होता है, यह दिखने बहुत लाजवाब दीखता है, इसके पत्तो में एक प्रकार का जेल या पानी की तरह पदार्थ  होता है, उस पदार्थ के प्रयोग से विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट को बनाने में किया जाता है, इस पदार्थ के अन्दर विटामिन A, विटामिन C, और विटामिन E बहुत ही ज्यादा मात्रा में पाया जाता है, एलोवेरा हमारे स्किन के सेल को ग्रोथ  करता है और साथ ही साथ यह  बालो को चमकदार बनाने भी बहुत ही उपयोगी होता है, एलोवेरा के अन्दर पाए जाने वाले विटामिन B12 और फोलिक एसिड जो हमारे बालो को गिरने से रोकता है. 


वजन को घटाने में कैसे सहायक है एलोवेरा 

एलोवेरा  को बिच से काटकर उसका जेल पानी के साथ निगले. एलोवेरा में कई तरह के विटामिन, लवण, एंजाइम, carbohydrate, एमिनो एसिड, सेलिसिलिक एसिड और कई प्रकार के पोषक तत्त्व पाए जाते है,  जिसके कारण यह शारीर का वजन कम करने में मददगार होते है.



शरीर के रोगों को नष्ट करने में सहायक 

एलोवेरा हमारे शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ता है, और साथ ही साथ यह हमारे शरीर के रोगों को समाप्त करता है, जैसे- बवासीर, डायबिटीज, गर्भाशय के रोग, जोड़ो का दर्द, त्वचा के किल- मुहाशे, झुरिया, चेहरे के दाग-धबे जैसे  विभिन्न बीमारियों का नाश करता है, और साथ ही साथ शरीर की खून की कमी को दूर करता है.


कौन कौन सी बीमारियों को ख़त्म करती है एलोवेरा- 

1- शरीर के घाव फुंशी को ठीक करता है.

 2- गठिया रोग को ठीक करने में सहायक होता है.

3- कैंसर जैसे बीमारी को बढ़ने से रोकता है.

4- कोलेस्ट्रोल और  ट्राईग्लिस्राइद को कम करने में मदद करता है.

5- त्वचा के सभी रोगों से मुक्त करने में सहायक होता है.

6 - आखो के चारो तरफ से घिरे  काले घेरो का समाप्त करना.

7- बालो को गिरने से, बचाने में मदद करता है.

8. हाई शुगर लेवल को कम करने में सहायक होता है.

Post a Comment

0 Comments