गोरी- निखरी रंगत पाने के लिए 10 घरेलू उपाय

 

गोरी-निखरी रंगत पाने के लिए 10 घरेलू उपाय(Home Remedies To Get White and Glowing Skin)
अगर आप भी घर बैठे बैठे पार्लर जैसी निखार व गोरी रंगत पाना चाहते हैं तो यह घरेलू चमत्कारी उपाय आजमाएं।



यह 10 घरेलू उपाय निम्न है-
1- नींबू मैं प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग के गुण पाए जाते हैं,
अगर आप रोजाना आधे नींबू के
रस को रगड़ने से चेहरे की रंगत साफ होती है, यह गोरी त्वचा पाने का सबसे आसान एवं बहुत ही कारगर उपाय है।

2-टमाटर का गूदा चेहरे व शरीर के अन्य खुले हुए हिस्सों पर अप्लाई करें और 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ़ कर दें. इससे न स़िर्फ आपकी त्वचा की रंगत साफ होगी, बल्कि गुलाबी निखार भी मिलेगा।



3-एक टीस्पून शहद में आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर मिलाकर हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे बाद चेहरा धो दे। चेहरे को इंस्टेंट निखार मिलेगा।

4-शहद एवं नींबू का रस बराबर मात्रा में फेस पर लगाने से फेस ग्लोइंग एवं सॉफ्ट होती है।

5-आलू को कद्दूकस करके उसका रस चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद आपको पानी से धो देना है। इस उपाय को कुछ दिनों तक अपनाइए, आपको खुद ब ख़ुद फ़र्क़ समझ में आने लगेगा।



6- आधा टीस्पून शहद में थोड़ा-सा दालचीनी पाउडर मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें व 10 मिनट बाद चेहरा धो दें दीजिए। आपकी त्वचा सॉफ्ट एवम् स्वाभाविक रूप से पहले से बेहतर दिखने लगेगी।

7- दही, दही में लैक्टिक व ज़िंक एसिड पाया जाता है, दोनों ही त्वचा की रंगत को हल्का व सॉफ्ट करने में मदद करते हैं।अतः चेहरे पर दही लगाकर 10 मिनट बाद चेहरे को साफ
कर दें।



8-अगर आपकी त्वचा रूखी व सुखी है, तो खीरे के रस में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाइए। ये उपाय आपकी त्वचा को चमत्कारी निखार देगा।

9-टमाटर के गूदे में दही व ओटमील मिलाकर चेहरे पर लगाएं, लेप सूखने के बाद चेहरा जो धो दें। चेहरा पहले से ज्यादा चमकने और लाजवाब दिखने लगेगा।

10- नारियल पानी को रूई की मदद से चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर चेहरा धो दीजिए, आप यह उपाय दिन में दो बार कर सकती है। अगर आप इसे रेगुलर करती है आपको चेहरे पर बेस्ट असर दिखने लगेगा।


ऐसे ही बेस्ट beauty tips aur fitness ke bade me जानने के लिए हमारे साइट email  through
Subscribe kare जिससे आपको समय पर बेस्ट notification mil sake.

Post a Comment

0 Comments