Skin care top tips-
कुछ महत्वपूर्ण ऐसे तरीके जो आपके स्किन के लिए लाभदायक है-
खूबसूरत दिखने के लिए आपको रोजाना अपनी त्वचा का ख्याल रखना चाहिए, तभी आप खूबसूरत दिखेंगे आपको कौन से beauty tips को फॉलो करना चाहिए ब्यूटी केयर स्पेशलिस्ट क्या बतलाते है-
* क्लीनिंग करना
त्वचा चिपकी, धूल मिट्टी, और पसीने से त्वचा की सुरक्षा के लिए फेसवास का प्रयोग करें,
इससे त्वचा के अंदर बंद रोम खुल जाते हैं जिससे स्क्रीन की त्वचा आसानी से सांस ले पाती हैं, साथ ही साथ स्वास्थ्य भी बेहतर बनी रहती हैं।
जरूरी टिप्स-
* रोजाना दिन में रेगुलर फेसवास से मुंह को धोए।
* फेसवास हमारा स्क्रीन से रिलेटेड होना चाहिए
* यदि आपके चेहरे पर पिंपल्स है तो acne वाले फेसवास का प्रयोग करें।
* यदि स्किन ड्राई है, तो मिल्क, क्रीम या फिर ऑयल बेस्ड फेसवॉश यूज़ करें और पी एच बैलेंस्ड भी चेक कर लें.
* अगर स्किन ऑयली है, तो जेल बेस्ड फेसवॉश को प्राथमिकता दें. साथ ही ये भी जांच करें कि फेसवॉश में सेलिसिलिक एसिड है या नहीं.
* चेहरे पर दो से अधिक बार फेसवॉश न लगाएं. इससे त्वचा के नेचुरल ऑयल्स धुल जाते हैं और त्वचा रूखी हो जाती है।
*Moturizing(मॉइश्चराइज़िंग)
मॉइश्चराइज़िंग त्वचा को नर्म मुलायम रखता है। मॉइश्चराइज़िंग
के इस्तेमाल से त्वचा के सभी आवश्यक तत्वों की पूर्ति होती है,
इसलिए इसका इस्तेमाल करना हमारे स्क्रीन के लिए आवश्यक है
जरूरी टिप्स-
* अगर आपकी त्वचा नॉर्मल या ड्राई है तो दिन में दो बार मॉइश्चराइज़िंग का प्रयोग करें,
सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले इसका प्रयोग करे।
* यदि आप 20 दिन ड्राई है तो दिन भर में एक बार सिर्फ रात को ही मॉइश्चराइज़िंग का प्रयोग करें।
* फेसवास की तरह इसका चुनाव स्किन से रिलेटेड ही करें।
* अगर त्वचा तैलीय है, तो वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइज़र ख़रीदें. ऑयली स्किन के लिए ये बेस्ट होते हैं।
* चेहरे के टी ज़ोन एरिया पर अच्छी तरह मॉइश्चराइज़र अप्लाई करें।
* चेहरे के साथ ही हाथ और पैर में भी मॉइश्चराइज़र लगाएं।
* लिप केयर
चेहरे की अपेक्षा होंठों की त्वचा अधिक कोमल होती है, इसलिए ज़रा-सी भी लापरवाही से होंठ फटने लगते हैं, ऐसे में रोज़ाना होंठों का ख़ास ख़्याल रखना ज़रूरी है।
जरूरी टिप्स-
* फोटो को नरम और मुलायम रखने के लिए दिन में 5 बार लिप बाम लगाया करें।
* होठों को जीभ से टच ना करें इससे इसकी त्वचा बेजान और रूखी हो जाती है।
* फूड वेस्ट लिप का प्रयोग न करें
इसके प्रयोग से हमारा लिप रूखा हो जाता है।



0 Comments