वजन कैसे कम करें(Weight Loss Excercise in Hindi)

 

वजन घटाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण एक्सरसाइज...

( Top Most Excercise For Weight Loss In Hindi)

बिगड़े खानपान और आहार सैलरी और खराब दिनचर्या के कारण बहुत से लोग मोटापे की समस्या से परेशान है, यह एक गंभीर समस्या है, इस मोटापे का गाना ना हम भविष्य में बहुत सी बीमारियो का कारण बनता है।
हर व्यक्ति मोटापे की समस्या से छुटकारा पाना चाहता है लेकिन कई कोशिशों के बावजूद इसे हटाने में और असफल हो जाते हैं, वैसे अगर आप अपने खानपान पर नियंत्रण करने से मोटापा कम करने के लिए जरूरी माना गया है।


लेकिन इसे आप कुछ दिनों ही कर सकेंगे,
लेकिन मैं आपको कुछ ऐसे हैं महत्वपूर्ण एक्सरसाइज के बारे में बताऊंगा जिसे आप अपने अपने मोटापे को आसानी से कम कर सकते हैं-

आइए हम जानते हैं ऐसे कौन से एक्सरसाइज है, जिससे हम अपने मोटापे को कम कर सकते हैं।

वजन घटाने के कुछ महत्वपूर्ण एक्सरसाइज-

1- टहलना



वजन घटाने का सबसे आसान तरीका है टहलना, जिससे हम अपने मोटापे को आसानी से घटा सकते हैं इसको करने के लिए हमें कोई भी मेहनत करने की जरूरत नहीं है ना ही कोई पैसा लगाने की भी जरूरत है इसे तो हम जब चाहे आजमा सकते हैं और यह हमारे शरीर के लिए भी लाभदायक है इसे करने से हमारे शरीर के रक्त प्रेशर को भी बढ़ता है,

इसे तो आप घर पर भी कर सकते हैं छत पर भी आप लगभग 30 मिनट तक  आराम से टहल सकते हैं।
ऐसे करने से अपने वजन की कैलोरी भी घटती है।

2- साइकिल चलाना



साइकिल चलाने से भी हमारा मोटापा कम होता है अगर आप नहीं जानते हैं तो जान लीजिए साइकिल चलाना हमारे मोटापे को कम करने के लिए बेस्ट एक्सरसाइज है इसे आप साइकिल चलाते हैं आपको पैरों के कदम आपके मोटापे को कम करने के लिए बहुत ही लाभदायक होता है इससे आपकी मोटापा बहुत ही चल घटने लगती है..

3- दौड़ना-



दौड़ना हमारे सेहत के लिए लाभदायक है और अपने मोटापे को कम करने के लिए भी बहुत ही बेस्ट एक्सरसाइज है,
अगर आप रोजाना सुबह को दौड़ते हैं तो आपके लिए बहुत ही लाभकारी है क्योंकि दौड़ने से हमारे बेली फेट बहुत ही तेजी से घटता है।आंकड़ों की मानें तो सामान्य रूप से आधे घंटे की दौड़ करीब 295 कैलोरी तक कम कर सकती है।

4- प्लैंक



प्लैंक एक ऐसी क्रिया है, जिसमें शरीर को लगभग पुश अप्स की स्थिति में कुछ मिनट के लिए रोकने की कोशिश की जाती है। इस प्रक्रिया का नियमित अभ्यास शरीर की सभी मांसपेशियों को मजबूत करने के साथ-साथ कैलोरी को भी कम करने में भी मददगार साबित होता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिल सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस संबंध में किए गए अध्ययन में पाया गया है कि वजन घटाने में प्लैंक का अभ्यास फायदेमंद परिणाम दे सकता है। इस कारण यह कहा जा सकता है कि वजन घटाने के लिए व्यायाम में प्लैंक का अभ्यास लाभकारी सिद्ध हो सकता है।

5- तैरना




तैरना भी हमारे मोटापे को कम करने के लिए बेस्ट एक्सरसाइज है,30 मिनट की तैराकी करीब 255 कैलोरी तक घटाने में मदद कर सकती है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि तैराकी के माध्यम से बढ़ते वजन को न केवल नियंत्रित किया जा सकता है, बल्कि कुछ हद तक कम भी किया जा सकता है।

6- योग



मोटापा घटाने के लिए एक्सरसाइज के तौर पर कई योगासनों को भी फायदेमंद माना गया है। योग का नियमित अभ्यास घर या घर के बाहर दोनों ही जगह पर किया जा सकता है, साथ ही योगाभ्यास करने के लिए अधिक समय भी नहीं खर्च करना पड़ता है, इस संबंध में किए गए एक शोध में भी इस बात को प्रमाणित किया गया है कि योग वजन कम करने
के करने में सहायक साबित हो सकता है। वजन कम करने के लिए योग करना बहुत आसान है, जिनका अभ्यास किया जा सकता है। फिलहाल, यहां हम वजन घटाने के लिए कपालभाति के बारे में बता रहे हैं।


कपालभाति करने का तरीका:




सबसे पहले योग मैट बिछाकर सुखासन में बैठ जाएं।


अब दोनों आंखों को बंद करके आराम की अवस्था में आ जाएं।


पहले लंबी गहरी सांस लेकर धीरे-धीरे छोड़ दें।


इसके बाद मुंह को बंद रखते हुए नाक से सांस छोड़ें। ऐसा करते समय पेट अंदर की ओर जाए।


साथ ही इस प्रक्रिया में सिर्फ सांस छोड़ने पर ध्यान केंद्रित करना है।


सांस लेने की प्रक्रिया सांस छोड़ने के बाद खुद-ब-खुद हो जाएगी।


शुरुआती अभ्यास में करीब 10 से 15 मिनट तक इस प्रक्रिया को दोहराएं।


फिर थोड़ा विराम लेने के बाद अपनी क्षमता के अनुसार जितना हो सके दोबारा पांच से दस राउंड में इस प्रक्रिया को फिर से दोहराएं।


अभ्यास हो जाने के बाद इसके समय को बढ़ाया भी जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments